जिला-बस्तर जगदलपुर
दिनाॅंक-14.10.2024
⬛ शहर में चाकू लेकर डराने धमकाने वाले 03 आरोपियों पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही
⬛ आरोपियो के द्वारा धारदार चाकू से आने जाने वाले लोगो को आतंकित किया जा रहा था
⬛ मामला थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र का,
⬛ 03 आरोपी पुलिस के गिरफ्तर में
⬛ जप्त संपत्ति- 03 नग धारदार चाकू
⬛ आरोपियों पर आम्र्स एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही
⬛ नाम आरोपी -1. गजेन्द्र ठाकुर उर्फ सोनू पिता स्व0 चंदन ठाकुर उम्र 25 साल नि0 सांई कालोनी अटल आवास विद्या ज्योति स्कुल के पीछे दलपत सागर वार्ड जगदलपुर, जिला बस्तर (छ0ग0)
- रोहन कश्यप पिता झुमुक लाल कश्यप उम्र 19 साल नि0 सांई कालोनी अटल आवास विद्या ज्योति स्कुल के पीछे दलपत सागर वार्ड जगदलपुर, जिला बस्तर (छ0ग0)
- मुकेश खुटे पिता स्व0 प्रकाश खुटे उम्र 22 साल नि0 बैलाबाजार दंतेश्वरी वार्ड जगदलपुर, जिला बस्तर (छ0ग0)
-0000-
पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आम जगह पर चाकू लेकर लोगो को डराने धमकाने वाले आरोपियों पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।ज्ञात हो कि शहर के संजय मार्केट हनुमान मंदिर के पास में कुछ व्यक्तियों के द्वारा चाकू लेकर जाने-जाने वाले आम लोगों को आंतकित कर मार दुंगा काट दुंगा कहकर डराने धमकाने की जानकारी मिली थी। सुचना पर उप पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक श्री माहेष्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु अलग अलग टीम गठित किया गया था। उक्त टीम के द्वारा सूचना के आधार पर 03 संदेहियो जो धारदार चाकू लेकर लोगों को डरा धमका रहा था, जिसे पहचान कर पकड़ा गया। जिनसे पुछताछ करने पर अपना-अपना नाम गजेन्द्र ठाकुर उर्फ सोनू एवं रोहित पटेल दोनेा नि0 सांई कालोनी अटल आवास विद्या ज्योति स्कुल के पीछे जगदलपुर एवं मुकेश खुटे नि0 बैलाबाजार दंतेश्वरी जगदलपुर होना बताये। आरोपियो के कब्जे से 03 एक धारदार चाकू को बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर में धारा 25,27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-
निरीक्षक – शिवानंद सिंह,सुरेश जांगडे
उपनिरी.- प्रमोद सिंह ठाकुर
सउनि.- प्रमोद सिन्हा, कमलेश निर्मलकर
प्रआर.- कोमेश्वर बघेल
आरक्षक – विनोद खरे, रमेश पोर्ते,
क्राईम टीम जगदलपुर