जिला-बस्तर,जगदलपुर
दिनाॅंक-16.10.2024
गांजा तस्करी करने वाले पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
अवैध रूप से गांजा तस्करी करते रेलवे स्टेशन से पकड़ी गई आरोपिया
उ. प्र. की बदायूं जिले की रहने वाली है महिला
आरोपिया से 05.125 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद
जप्तशुदा गांजा की अनुमानित कीमत 51,250/-रूपये
बेहद ही शातिराना तरीके से किया जाता था तस्करी
📍नाम आरोपी -: सरला पति सुरेश सिंग उम्र 55 वर्ष निवासी नगला सरकी रेलवे स्टेशन के पास बदायू जिला बदायू
पुलिस अधीक्षक, श्री शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्कर पर, कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि थाना बोधघाट जगदलपुर को सूचना प्राप्त हुआ था कि एक बूढ़ी महिला पिंक रंग की फूलदार साड़ी पहनी है, हीराखंड एक्सप्रेस ट्रेन से रेलवे स्टेशन जगदलपुर में उतरकर डरी सहमी बैठी है, जो अपने पास एक नीला रंग की प्रिंटेड थैला रखी है,
जिसमें अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने के उद्देश्य से उड़ीसा प्रांत से परिवहन कर रही हैं कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक, श्री शलभ कुमार सिन्हा के दिशा निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर,
कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा रेलवे स्टेशन जगदलपुर में पहुंचकर संदेह के आधार पर एक महिला को पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम सरला पति सुरेश सिंग उम्र 55 वर्ष निवासी नगला सरकी जिला बदायू (उ. प्र.)का होना बतायी जिनके पास में रखे एक
प्रिंट दार थैला की तलाशी लेने पर 05.152 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला जिसे अपने पास रखने के संबंध में पूछताछ करने पर गांजा रखने का वैधानिक प्रत्युत्तर नही दिया गया तथा अवैध रूप से गांजा परिवहन करना स्वीकार करने से आरोपिया के कब्जे में रखे अवैध मादक पदार्थ गांजा को 20(B ) NDPS एक्ट के तहत विधिवत् जप्त कर आरोपिया महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।