जगदलपुर।
श्री सर्वेश्वरी समूह की शाखा जगदलपुर, नियानार में 12 और 13 दिसंबर 2024 को परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम महाविभूति कलश एवं चरणपादुका स्थापना दिवस का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।
सहसम्पदाक-कमलेश त्रिवेदी
कार्यक्रम की शुरुआत 12 दिसंबर को परमपूज्य बाबा संभव राम जी की गरिमामयी उपस्थिति में अघोरेश्वर स्मृति स्थल पर पूजन एवं आरती के साथ हुई। इसके पश्चात ‘अघोरान्ना परो मंत्रः नास्ति तत्त्वं गुरोः परम’ का संकीर्तन आरंभ किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
अगले दिन, 13 दिसंबर को आश्रम के मंदिर में यंत्र स्थापना का आयोजन हुआ। इस अवसर पर परमपूज्य बाबा संभव राम जी ने महाराज श्री बाबा कीनाराम जी और परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी की प्रतिमाओं का अनावरण किया। अनावरण के पश्चात हवन और संकीर्तन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक प्रसाद वितरण के साथ हुआ।
संस्था का योगदान समाज कल्याण में विशेष
श्री सर्वेश्वरी समूह एक विश्वविख्यात आध्यात्मिक और सामाजिक संस्था है, जो समाज कल्याण के लिए विविध प्रकार के सेवा कार्य संचालित करती है। समूह की सेवाएं गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हैं।
इस आयोजन में वाराणसी, जशपुर, रायपुर, रांची, दिल्ली समेत कई स्थानों से सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। जगदलपुर शाखा से श्री के. डी. सिंह, श्री सुरेश कुमार साव, डॉ. विद्या देशमुख, सुश्री तारा साव, श्री वाई. के. यदुवंशी सहित कई गणमान्य सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत बना, बल्कि श्रद्धालुओं को आपसी एकता और समाज सेवा के प्रति प्रेरित करने का माध्यम भी सिद्ध हुआ।