

बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक बस्तर श्री शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में बेसिक पुलिसिंग को सुदृढ़ बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में आज, दिनांक 18 जनवरी 2025 को, विवेचकों को बेहतर पुलिसिंग और विवेचना में सुधार के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में नए कानून, एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस) अधिनियम, और साइबर अपराध से संबंधित विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यशाला में जिला उप अभियोजन अधिकारी श्री आर. के. मिश्रा और सहायक अभियोजन अधिकारी श्री प्रमोद धृतलहरे ने प्रमुख रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। साथ ही, सभी अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी, एवं थाना के विवेचक इस कार्यशाला में उपस्थित रहे।
इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का उद्देश्य पुलिस कर्मियों को नई चुनौतियों का सामना करने और कानून व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने में मदद करना है। पुलिस अधीक्षक बस्तर ने इस प्रयास को पुलिसिंग के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।