सहसम्पदाक-कमलेश त्रिवेदी की खबर
जगदलपुर जिले के नगरनार थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 22.34 किलोग्राम गांजा सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जप्त किए गए गांजे की कीमत करीब 2,23,400 रुपये बताई गई है।
घटना का विवरण:
मुखबिर की सूचना पर नगरनार पुलिस ने ग्राम चौकावाड़ा टाउनशिप रोड पर घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को पकड़ा। दोनों अपने बैग में अवैध गांजा लेकर पैदल जा रहे थे। पूछताछ में एक आरोपी ने अपना नाम विशाल पवार (27 वर्ष), निवासी हबीबगंज, भोपाल बताया, जबकि दूसरा एक विधि से संघर्षरत बालक है।
बरामदगी:
कुल गांजा: 22.34 किलोग्राम (कीमत: ₹2,23,400)
मोबाइल फोन: विवो और सैमसंग कंपनी के दो मोबाइल, प्रत्येक की कीमत ₹10,000
आरोपी गांजा को उड़ीसा से भोपाल, मध्यप्रदेश ले जा रहे थे।
पुलिस कार्रवाई:
पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर और आकाश श्रीमाल के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक टामेश्वर चौहान के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। आरोपी के खिलाफ धारा 20(ख)ii(ग) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
टीम की भूमिका:
इस कार्रवाई में निरीक्षक टामेश्वर चौहान, सहायक उपनिरीक्षक जदुराम बघेल, महिला प्रधान आरक्षक पीलेश्वरी साहू, आरक्षक दशरू नाग और वेदप्रकाश देशमुख ने अहम भूमिका निभाई।
नगरनार थाना पुलिस की इस कार्रवाई से गांजा तस्करी पर लगाम लगाने में सफलता मिली है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
