
बकावंड। जनपद पंचायत बकावंड क्षेत्र क्रमांक 23 से जनपद सदस्य पद के लिए युवा नेता जशकेतन जोशी ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ सैकड़ों की संख्या में युवा समर्थक मौजूद रहे, जिन्होंने जोशी के समर्थन में जोरदार नारेबाजी कर उनके प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।
युवा शक्ति और जनसेवा का प्रतीक होगा यह चुनाव – जशकेतन जोशी
नामांकन दाखिल करने के बाद जशकेतन जोशी ने कहा कि यह चुनाव युवा शक्ति और जनसेवा का प्रतीक बनेगा। उन्होंने वादा किया कि यदि जनता उन्हें सेवा का अवसर देती है, तो वे क्षेत्र में विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मुद्दों को प्राथमिकता देंगे।
चुनावी माहौल हुआ गर्म, मजबूत पकड़ से दिलचस्प मोड़ ले सकता है मुकाबला

जशकेतन जोशी की दावेदारी से क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। युवाओं में उनकी लोकप्रियता और जनसमर्थन को देखते हुए यह चुनाव कड़ा और रोचक हो सकता है। उनकी उपस्थिति से क्षेत्र में एक नई ऊर्जा का संचार हो रहा है।
इस मौके पर उपस्थित समर्थक
नामांकन कार्यक्रम में उनके साथ पवन, संदीप, चंदन, तरुण, सौरभ, लोकेश, शुभम, डिलेस्वर, हरीश, नेहरू, हितेश समेत सैकड़ों समर्थक और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने जोशी के समर्थन में नारे लगाए और उनके प्रति अपनी एकजुटता दिखाई।
