

जगदलपुर। प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली और दक्षिण भारतीय सुपरस्टार महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन विशेष विमान से आज जगदलपुर पहुंचे।

उनकी यह यात्रा उनकी आगामी फिल्म ‘एसएसएमबी 29’ के पहले शेड्यूल की शूटिंग के लिए है, जिसके लिए वे कोरापुट रवाना होंगे।

सूत्रों के अनुसार, फिल्म का पहला शेड्यूल मुख्य रूप से तालामाली क्षेत्र पर केंद्रित होगा। इसके चलते सेमिलिगुडा क्षेत्र के कई बड़े होटल पहले से ही पूरी तरह से बुक हो चुके हैं।
फिल्म की टीम द्वारा किए गए इस क्षेत्र के चयन से स्थानीय पर्यटन और व्यवसाय में भी उत्साह देखा जा रहा है। फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही इलाके में प्रशंसकों और स्थानीय लोगों में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है।
बता दें कि ‘एसएसएमबी 29’ एक बहुप्रतीक्षित फिल्म है, जिसमें महेश बाबू एक नए अवतार में नजर आएंगे। वहीं, एसएस राजामौली की निर्देशन क्षमता और उनके द्वारा बनाई गई पिछली फिल्मों की सफलता ने इस प्रोजेक्ट को और भी खास बना दिया है।
फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी और कब तक चलेगी, इस बारे में आधिकारिक जानकारी आनी अभी बाकी है। लेकिन यह तय है कि कोरापुट और आसपास के क्षेत्र जल्द ही फिल्मी जगत के आकर्षण का केंद्र बनेंगे।
