
सम्पादक-कमलेश त्रिवेदी की रिपोर्ट
शहर में अतिक्रमण को लेकर कांग्रेस दल ने निगम आयुक्त से की मुलाकात
अवैध अतिक्रमण हटाने की आड़ में आमजन को हो रही परेशानियों पर जताई चिंता
शहर में हो रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान और उससे आम जनता को हो रही समस्याओं को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने निगम आयुक्त से मुलाकात की।
शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने और प्रभावित लोगों के पुनर्वास की मांग उठाई। इस दौरान पूर्व विधायक रेखचंद जैन, महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता निषाद, पार्षद राजेश चौधरी, कोमल सेना, रविशंकर तिवारी, कविता साहू, राजेश राय, सुषमा सुता, ललिता राव, लोकेश चौधरी, शादाब अहमद सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में प्रशासन को संवेदनशील रवैया अपनाना चाहिए ताकि गरीब और मध्यम वर्गीय लोगों को अनावश्यक परेशानी न हो। साथ ही उन्होंने मांग की कि उचित पुनर्वास नीति अपनाई जाए और जरूरतमंदों को वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराया जाए।
इस मौके पर निगम आयुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि जनता की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए उचित समाधान निकाला जाएगा।