
सम्पादक-कमलेश त्रिवेदी की खबर
जगदलपुर: बस्तर जिले में इन दिनों यातायात नियमों का सख्ती से पालन करवाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शहर के एक व्यस्ततम चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस ने एक वर्दीधारी पुलिस जवान को बिना हेलमेट बाइक चलाते पकड़ा और नियमानुसार चालान काट दिया।

इस दौरान न तो पुलिस जवान ने अपनी वर्दी का रौब दिखाया और न ही ट्रैफिक पुलिस ने कोई भाईचारा निभाया। नियमों का पालन करवाने की मुहिम में पुलिसकर्मी भी आम नागरिकों की तरह ही कानून के दायरे में आए। मौके पर ही पुलिस जवान ने अपना चालान भरते हुए जुर्माने की राशि अदा की और रसीद प्राप्त की।
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग, सीएसपी आकाश श्रीश्रीमाल और ट्रैफिक डीएसपी संतोष कुमार जैन के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है। यातायात नियमों के उल्लंघन पर आम जनता के साथ-साथ पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई की जा रही है, जिससे यह संदेश जा रहा है कि कानून सभी के लिए समान है।
हालांकि, कुछ लोग इस कार्रवाई को प्रायोजित बता रहे हैं, लेकिन ट्रैफिक पुलिस द्वारा की गई निष्पक्ष कार्रवाई ने कानून के प्रति समानता और सख्ती का संकेत दिया है।