
ग्राम पंचायत धूरगुड़ा में लंबे समय से बोर और हैंडपंप में जलस्तर कम होने के कारण ग्रामीणों को पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को देखते हुए सरपंच दुर्गा ऊदे ने अपने खेत के बोरवेल से पाइपलाइन विस्तार कर गांव के प्रत्येक घर तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था शुरू कर दी है। यह कार्य आज पूर्ण किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को राहत मिलेगी।

इसके साथ ही पंचायत के हैंडपंप में भी पाइप डाले जा रहे हैं ताकि जल आपूर्ति बेहतर हो सके। पंचायत भवन में रंग-रोगन कार्य और सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए दीवारों पर पेंटिंग भी करवाई जा रही है।
हाट गुड़ा की पानी टंकी की बात करें तो वहां 8 घंटे में पानी भरता है, लेकिन मात्र 20 मिनट में ही वितरण के दौरान पानी समाप्त हो जाता है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए पाइपलाइन का विस्तार जरूरी हो गया था, जिसे अब पूरा किया जा रहा है।
सरपंच दुर्गा ऊदे ने बताया कि उनका उद्देश्य है कि गांव का हर घर पानी से जुड़ सके और किसी को भी जल संकट का सामना न करना पड़े।