
कमलेश त्रिवेदी की खबर
जगदलपुर। दुर्गा वाहिनी के शौर्य प्रशिक्षण सत्र के तहत मां दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में एक भव्य शौर्य संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं युवतियों ने अनुशासन और देशभक्ति से ओतप्रोत वातावरण में युद्धकला का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में सभी प्रशिक्षणार्थियों के एकत्र होने के साथ हुई। इसके पश्चात शौर्य संचलन प्रारंभ हुआ, जिसमें युवतियों ने पथ संचालन करते हुए हनुमान मंदिर चौक, अस्पताल चौक, श्रीराम मंदिर मुख्यमार्ग, गोलबाजार चौक और सिरहासार चौक से होते हुए पुनः मंदिर प्रांगण तक मार्च किया।
इस आयोजन के माध्यम से दुर्गा वाहिनी ने न केवल अपने अनुशासन और शौर्य का परिचय दिया, बल्कि समाज में महिलाओं की सशक्त भूमिका और आत्मरक्षा के महत्व को भी उजागर किया।
कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय, जगदलपुर के अध्यक्ष कुंवर राज बहादुर राणा, विभाग मंत्री रवि ब्रह्मचारी, जिला अध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता, अमन शर्मा, जागेश्वर साहू, नवीन देवांगन, नरेश कोरी, पंकज मिश्रा, गौरव ठाकुर, उमा गुप्ता, जवीता मंडावी, प्रीति दुबे सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।