कमलेश त्रिवेदी की रिपोर्ट
बस्तर के सुकमा और बीजापुर की सीमा पर सुरक्षाबलों को मिली एक बड़ी सफलता। पहली बार नक्सलियों के सबसे मजबूत और पक्के अंडरग्राउंड बंकर तक पहुंची फोर्स। बताया जा रहा है कि यह बंकर मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर हिडमा का छिपने का ठिकाना था।
यह बंकर नक्सलियों की बटालियन नंबर 1 के कोर ज़ोन में छिपा हुआ था। खास बात यह है कि यह बंकर सीमेंट और ईंट से बना हुआ है – ऐसा बंकर अब तक कभी नहीं मिला था। इससे पहले मिट्टी और लकड़ी के बंकर ही देखे जाते थे, लेकिन इस बार की खोज ने नक्सल नेटवर्क की सच्चाई को उजागर कर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक, यह बंकर नक्सल गतिविधियों को सुरक्षा बलों के ड्रोन और UAV से छिपाने के मकसद से तैयार किया गया था। इसमें उनके बड़े नेताओं को सुरक्षित छुपाया जाता था और रणनीति बनाई जाती थी।
फोर्स की इस कार्रवाई को नक्सलियों की कमर तोड़ने वाली बड़ी सफलता माना जा रहा है।
