कमलेश त्रिवेदी की खबर
बस्तर, 18 जून 2025।बस्तर पुलिस ने एक महिला कर्मचारी से लकी ड्रा और फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर 9 लाख रुपये की ठगी करने वाले शातिर आरोपी को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है।
मामले में दो मोबाइल फोन और एक पासबुक जब्त की गई है।2019 से चला आ रहा था ठगी का खेलप्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता अरुणा साहू, जो आईटीआई कन्या छात्रावास बस्तर में पदस्थ हैं, ने 31 जनवरी 2025 को थाना बस्तर में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 से एक व्यक्ति “अमित” नाम से खुद को जियो कंपनी का प्रतिनिधि बताकर उनसे संपर्क कर रहा था।
आरोपी ने 5 लाख रुपये का इनाम जीतने का झांसा देकर धीरे-धीरे कई नंबरों से लगातार पैसों की मांग की।CBI अधिकारी बनकर करता रहा मानसिक उत्पीड़नआरोपी खुद को बाद में सीबीआई अधिकारी बताकर पीड़िता को डराता-धमकाता रहा और 2019 से 2024 तक विभिन्न मोबाइल नंबरों और PhonePe खातों के जरिए कुल 9 लाख रुपये की ठगी कर चुका था।
पुलिस ने साइबर सेल की मदद से किया ट्रैक प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए
पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल एवं साइबर सेल की उप पुलिस अधीक्षक गीतिका साहू के नेतृत्व में तकनीकी जांच शुरू की गई। जांच के बाद आरोपी को मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले के बहेरा गांव से पकड़ा गया।
जांच के बाद आरोपी को मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले के बहेरा गांव से पकड़ा गया।आरोपी के पास से अहम सबूत जब्तपुलिस टीम ने आरोपी धर्मेन्द्र कुशवाहा (31 वर्ष), निवासी बहेरा, थाना टेहरका जिला निवाड़ी (म.प्र.) को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन (सक्रिय सिम सहित) और एक बैंक पासबुक बरामद की गई। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया है।-
🔍 निष्कर्ष:यह घटना साइबर ठगी के बढ़ते मामलों की ओर इशारा करती है, जहां आम नागरिकों को लकी ड्रा, इनाम या सरकारी अधिकारी बनकर ठगा जाता है। बस्तर पुलिस की तत्पर कार्रवाई प्रशंसनीय है और आम जनता को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
