कमलेश त्रिवेदी की खबर
जगदलपुर, 29 जून 2025 —जिले में आज सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ ग्राम पंचायत कावापाल की सरपंच के पति कमलोचन बघेल का शव पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास स्थित वन विभाग के सामने एक चाय की गुमटी में फांसी पर लटका मिला। घटना
से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, कमलोचन बघेल डिमरापाल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती था, जहाँ से वह लगभग सुबह 5 बजे निकला था।
उसका बेटा भी उस समय डिमरापाल में ही मौजूद था। अस्पताल से निकलने के बाद उसने किन परिस्थितियों में यह कदम उठाया, इस पर अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।
घटना स्थल पर पहुंचकर उसके चचेरे भाई फगनूराम बघेल ने शव की पहचान की। बताया जा रहा है कि कमलोचन के मोबाइल पर कई लोगों के फोन कॉल भी आ रहे थे, जिससे आशंका जताई जा रही है कि वह किसी मानसिक तनाव में था।सूत्रों के अनुसार, मृतक का एक भाई पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर पदस्थ है, जिससे मामले की संवेदनशीलता और भी बढ़ गई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच प्रारंभ कर दी है।फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल और अस्पताल से डिस्चार्ज के बाद की गतिविधियों की जांच कर रही है।
घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह आत्महत्या थी या इसके पीछे कोई और कारण।
