राज बालेश्वर की खबर
मटनार। ग्राम पंचायत मटनार में भारत के दसवें प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 101वीं जयंती बड़े ही हर्ष-उल्लास और श्रद्धा भाव के साथ मनाई गई। समारोह के दौरान ग्रामीणों सहित जनप्रतिनिधियों ने उनकी तस्वीर पर पुष्पमाला अर्पित कर नमन किया और धूप-दीप जलाकर पूजा-अर्चना की।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने वाजपेयी जी के व्यक्तित्व, कृतित्व और उनके राष्ट्रनिर्माण में दिए गए योगदान को याद करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच जयराम कश्यप, अर्जुन बुमराज कश्यप, कमलोचन देवांगन, थबीर सोनी, भगत देवांगन सहित गांव के मुखिया गण और अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

ग्रामीणों ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी का जीवन सभी के लिए प्रेरणास्रोत है और उनकी विचारधारा सदैव मार्गदर्शन करती रहेगी। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं श्रद्धामय वातावरण में संपन्न
