
सम्पादक-कमलेश त्रिवेदी की खबर
ग्राम रामपाल में लमानी माता की वार्षिक मंडई हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई। इस आयोजन में बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनबारी भद्रे एवं ग्राम की सरपंच श्रीमती नीरू कश्यप भी शामिल हुईं।
ग्रामवासी पकलू कश्यप सहित अन्य लोगों ने बताया कि लमानी माता की यह मंडई आदिकाल से परंपरागत रूप से मनाई जाती आ रही है, जो ग्राम की आस्था का प्रतीक है। सांसद महेश कश्यप ने पूजा-अर्चना कर माता का आशीर्वाद लिया और ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए इस सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखने की बात कही।

इस पावन अवसर पर पुरन कश्यप, दामोदर बघेल, प्रेम कश्यप, समल कश्यप, चंदन बघेल, लखमू बघेल समेत सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे। सभी ने मां लमानी माता की पूजा कर ग्राम और देश की सुख-समृद्धि की कामना की।
गांव में उमड़े जनसैलाब और भक्तिभाव के वातावरण ने आयोजन को यादगार बना दिया।