
वीडियो वायरल होते ही सुकमा वन विभाग की टीम हरकत में आ गई है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि यह वीडियो पुराना हो सकता है। खास बात यह है कि “केरला पाल” नाम का गांव सुकमा जिले में ही नहीं, बल्कि बीजापुर और पड़ोसी राज्य ओडिशा में भी मौजूद है, जिससे जांच और भी जटिल हो गई है।
सुकमा वन विभाग की टीम रेंजर के मार्गदर्शन में गहन पड़ताल में जुटी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि सत्यापन के बाद पुख्ता जानकारी को सोशल मीडिया, प्रिंट और अन्य मीडिया माध्यमों के जरिए साझा किया जाएगा।
इस बीच, CCF आरसी दुग्गा और सुकमा वन मंडलाधिकारी ने अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति इन दोनों युवकों की पहचान और उनके पते के बारे में जानकारी देता है, तो उसे ₹10,000 का नगद इनाम दिया जाएगा।
सूचना देने के लिए इन नम्बरों पर संपर्क करें:
मो.: 8770083810, 9754613678, 9098728660
वन्यजीवों की रक्षा हमारी सामूहिक ज़िम्मेदारी है। यदि आपके पास कोई भी जानकारी है, तो आगे आएं और भालू को न्याय दिलाने में मदद करें।