
कमलेश त्रिवेदी की रिपोर्ट
आरोपी का विवरण:
नाम: गणपत सेट्ठी उर्फ मलिंगा
पिता का नाम: राजा सेट्ठी उर्फ टांगरी
उम्र: 25 वर्ष
निवासी: कालीपुर अटल आवास, जगदलपुर, जिला बस्तर (छ.ग.)
कालीपुर अटल आवास क्षेत्र में लगातार गुंडागर्दी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आम लोगों को डराने-धमकाने की घटनाओं से क्षेत्रवासी परेशान हैं। ताजा मामले में एक युवक धारदार चाकू लेकर लोगों को धमका रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध युवक की पहचान की और घेराबंदी कर उसे पकड़ा। पूछताछ में युवक ने अपना नाम गणपत सेट्ठी बताया। उसके कब्जे से एक धारदार चाकू बरामद कर, उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी –
निरीक्षक – शिवांनद सिंह
प्रआर. – संजीव मिंज, विनोद चांदने, उमेश चंदेल
आरक्षक – युवराज सिंह ठाकुर, रवि सरदार,