
कमलेश त्रिवेदी की खबर
जगदलपुर।
शहर में तालाबों पर हो रहे अवैध कब्जों को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। गुरु गोविंद सिंह वार्ड स्थित राकसमुंडा तालाब पर कब्जे की शिकायत मिलने पर शनिवार को प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और स्थिति का जायजा लिया।
इस दौरान तहसीलदार रूपेश कुमार मरकाम, पार्षद संग्राम सिंह राणा, और पटवारी बी.आर. पोरते ने संयुक्त निरीक्षण किया। स्थानीय लोगों और पटेल पुजारी ने बताया कि तालाब पर सालों से कब्जा चला आ रहा है, जिसे अब हटाया जाना चाहिए।
तहसीलदार मरकाम ने स्पष्ट किया कि,
“शिकायतों के आधार पर पुराने रिकॉर्ड की जांच की जाएगी। टीम गठित कर पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया जाएगा। तालाब यदि सरकारी है, तो हर हाल में कब्जे से मुक्त कराया जाएगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि नजूल भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई तय है।
पार्षद संग्राम सिंह राणा ने भरोसा दिलाया कि प्रशासन इस मामले में गंभीर है और वार्डवासियों को न्याय मिलेगा।
“तालाबों पर अवैध कब्जा जल जीवन और पर्यावरण के लिए खतरा है। सभी को मिलकर इसे रोकना होगा।”
इस मौके पर तेज सिंह ठाकुर, प्रभांश गुप्ता, कन्हैया गुप्ता, भोलू, सालिक राम गुप्ता, जयंती डे समेत कई वार्डवासी मौजूद रहे। साथ ही, स्थानीय लोगों ने रहवासी पट्टों की भी मांग की है, जिस पर तहसीलदार ने जल्द निराकरण का आश्वासन दिया है।
अब देखने वाली बात होगी कि क्या प्रशासन इस बार वाकई अवैध कब्जेदारों पर शिकंजा कस पाएगा या यह कार्रवाई भी फाइलों में ही दबकर रह जाएगी!