सहसम्पदाक-कमलेश त्रिवेदी
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष श्री देवराज खूंटे ने बताया कि बस्तर जिले के प्राथमिक शालाओ में प्रधान अध्यापक के लगभग 200 पद रिक्त हैं। पिछला प्रमोशन हुए लगभग डेढ़ वर्ष हो चुके हैं एवं पात्र सहायक शिक्षक प्रधान अध्यापक की पदोन्नति का लम्बे समय से इंतजार कर रहे हैं।
जिले में रिक्त पद होती हुए भी पदोन्नति से वंचित होना काफी कष्टदायक है। जबकि अधिकांश प्रधान अध्यापक रिक्त शालाएं शिक्षक विहिन और एकल शिक्षिकीय हैं। जिससे सहायक शिक्षक संवर्ग प्रताड़ित महसूस कर रहा है। संघ के द्वारा तीन से चार बार ज्ञापन दिया जा चुका है परंतु इस पर किसी भी प्रकार से कार्रवाई न होने के कारण संगठन क्षुब्ध और रोष महसूस कर रहा है।
जिससे आहत होकर पदोन्नति की प्रक्रिया 05/12/2024 तक पूर्ण नहीं किया जाता तो 06/12/2024 को फेडरेशन के द्वारा धरना प्रदर्शन एवं जिला शिक्षा कार्यालय का घेराव किया जाएगा।इसके जिम्मेदार जिला शिक्षा कार्यालय होगा।
आज के भेंट कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष देवराज खूंटे के साथ जिला सचिव गणेश्वर नायक, ब्लॉक अध्यक्ष कौशल्या सोरी ईश्वर बंधैया (ब्लॉक अध्यक्ष बस्तर) जिला कार्यकारी अध्यक्ष एस एन सिदार, सह सचिव राम किशोर नेताम,एस एस जॉन, मकुंद देवांगन मनी भद्रे, टीकम ठाकुर, बिमला सोरी, श्रीमती आर्मो, और अन्य साथी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।