
कमलेश त्रिवेदी की एक खबर
जगदलपुर, 23 मई 2025 – आयुक्त नगर पालिक निगम के निर्देशानुसार तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बस्तर, जगदलपुर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन, जगदलपुर द्वारा आज डेंगू की रोकथाम एवं बचाव के लिए एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान “सामुदायिक साझेदारी दूर करेगी डेंगू की बीमारी” थीम पर आधारित रहा।

इस अभियान के तहत शहर के विभिन्न शासकीय एवं निजी स्कूलों में छात्रों को डेंगू से बचाव के उपायों के बारे में शिक्षित किया गया। जिला शहरी कार्यक्रम प्रबंधक पी. डी. बस्तिया ने बताया कि यह अभियान एकलव्य आवासी छात्रावास, पी.एम. श्री नवोदय विद्यालय धरमपुर तथा दीप्ति कान्वेंट स्कूल में संचालित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों को बताया गया कि डेंगू मच्छर ठहरे हुए साफ पानी में पनपते हैं, इसलिए घरों के आसपास पानी का जमाव नहीं होने देना चाहिए। पुराने टायर, प्लास्टिक की बोतलें, नारियल के खोल, बर्तन आदि में पानी इकट्ठा न होने देने की सलाह दी गई। साथ ही कुलर की नियमित सफाई, मच्छरदानी का उपयोग, व फूल आस्तीन के कपड़े पहनने के बारे में भी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से सुपरवाइज़र नरेश मरकाम, सुन्दर मरकाम, संगीता राय तथा मोहन कश्यप सहित स्कूलों के शिक्षक व छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल शिक्षा विभाग एवं स्कूल प्रबंधन का विशेष सहयोग रहा।