कमलेश त्रिवेदी की खरब
kस्थान: कन्या शिक्षा परिसर, परचनपाल, जिला बस्तर
दिनांक: 27 जून 2025बस्तर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेश्वर नाग के पर्यवेक्षण में आज संभाग स्तरीय NCC वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के तहत यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों से आई लगभग 500 NCC छात्राएं एवं शिक्षकों ने भाग लिया।इस अवसर पर
उप पुलिस अधीक्षक यातायात जगदलपुर श्री संतोष जैन, यातायात प्रभारी मधुसूदन नाग, ASI राजकुमार आडील, एवं प्रधान आरक्षक प्रकाश देवांगन ने सड़क सुरक्षा, नियमों, दुर्घटनाओं के कारण एवं रोकथाम संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
पूर्व में हुई सड़क दुर्घटनाओं के वीडियो दिखाकर उपस्थितों को दुर्घटनाओं के कारणों की जानकारी दी गई।🔸
छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने ट्रैफिक नियमों को गंभीरता से समझा और भविष्य में नियमों के पालन की शपथ ली।कार्यक्रम में NCC अधिकारीगण, यातायात स्टाफ, शिक्षक व ट्रेनर भी उपस्थित रहे।
👉 बस्तर पुलिस का यह पहल युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनने की ओर प्रेरित कर रही है।
