सह सम्पादक-कमलेश त्रिवेदी
जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन पूरे छत्तीसगढ़ में किया जाएगा। सभी जिला मुख्यालयों में भी कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके लिए राज्य सरकार ने अतिथियों की सूची जारी कर दी है।
15 नवम्बर जनजातीय गौरव दिवस पर जिला स्तर पर होने वाले आयोजनों में राज्य सरकार के मंत्री, केंद्रीय राज्य मंत्री, सांसद और वरिष्ठ विधायकों को मुख्य अतिथि बनाया गया है। राज्य सरकार ने इसकी सूची जारी कर दी है।
बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप को बीजापुर जिले के मुख्य अतिथि के रूप में जिम्मेदारी दी गई है।