कमलेश त्रिवेदी की रिपोर्ट
जगदलपुर, 13 मार्च 2025 – बस्तर जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। शहर के अलग-अलग इलाकों में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने सुनसान घरों को निशाना बनाकर लाखों की संपत्ति चोरी की थी।
पुलिस की सख्त कार्रवाई, लाखों की चोरी का हुआ खुलासा
शहर के कोतवाली, बोधघाट और परपा थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई थी। जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।

चोरी की गई संपत्ति बरामद
गिरफ्तार किए गए आरोपियों से चोरी का सामान बरामद किया गया, जिसमें—
सोने के जेवर: कुल वजन 235 ग्राम, कीमत लगभग 19.74 लाख रुपये
नगदी: 19,800 रुपये
मोटरसाइकिल: एचएफ डीलक्स, कीमत 20,000 रुपये
मोबाइल फोन: तीन नग, कीमत 30,000 रुपये
घटना में प्रयुक्त औजार: लोहे की रॉड और पेचकस
आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में केशव कवि, कौशल जोशी, बिक्रम ठाकुर, महेश बघेल, तरुण कुमार कवि, रविंद्र पाढ़ी और पारसदेवी जैन शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, इन सभी ने मिलकर सुनसान मकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया।
कैसे दिया गया वारदात को अंजाम?
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे बंद मकानों की रेकी करते थे और रात में लोहे के औजारों की मदद से ताले तोड़कर अंदर घुसते थे। चोरी किए गए गहनों को कुछ ज्वेलर्स और गोल्ड लोन कंपनियों के जरिए बेचा गया। पुलिस ने कई जगहों से चोरी का सामान बरामद कर लिया है।
पुलिस टीम की अहम भूमिका
इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा, अति. पुलिस अधीक्षक श्री महेश्वर नाग और नगर पुलिस अधीक्षक श्री आकाश श्रीमाल के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। टीम में निरीक्षक शिवानंद सिंह, सुरेश जांगड़े, प्रमोद सिंह ठाकुर, लोकेश्वर नाग, परिमल दास और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
आगे की कार्रवाई
सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। बस्तर पुलिस की इस कार्रवाई से शहरवासियों को राहत मिली है और पुलिस प्रशासन की सतर्कता का परिचय मिला है।
