सम्पादक-कमलेश त्रिवेदी की खबर
बस्तर पुलिस ने फर्जी सिम जारी करने और धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई साइबर सेल एवं थाना बस्तर पुलिस के संयुक्त प्रयास से की गई। आरोपी पीओएस (PoS) एजेंट के रूप में नागरिकों के आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी का दुरुपयोग कर फर्जी सिम जारी कर रहे थे।
गिरफ्तार आरोपी और उनकी साजिश
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शामिल हैं:
- नकुल प्रसाद श्रीवास्तव (पिता शिव कुमार श्रीवास्तव, निवासी नवागढ़ी राजापारा, रायगढ़)
- सलीम खान (पिता स्व. चिराग खान, निवासी नवागढ़ी राजापारा, रायगढ़)
जांच में खुलासा हुआ कि नकुल प्रसाद श्रीवास्तव और सलीम खान ने मिलकर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और थंब मशीन का उपयोग कर ग्राहकों के आधार कार्ड की जानकारी चोरी की। इसके बाद, ग्राहकों के बिना सहमति के उनके नाम पर सिम कार्ड जारी कर खुद उसका दुरुपयोग किया।
23 फर्जी सिम कार्डों का हुआ खुलासा
आरोपी द्वारा जारी किए गए मोबाइल नंबरों की जांच में यह सामने आया कि इन सिम कार्डों के वास्तविक धारकों को उनकी जानकारी नहीं थी। इनमें शामिल मोबाइल नंबर निम्नलिखित हैं:
9009492479, 9009534957, 9009837397, 9009260362, 9009394852, 9977160731, 9977057826, 8959977390, 9977871976, 9009578169, 9977187634, 9977161884, 9977355983, 9977412329, 9977183403, 6269977376, 9977485836, 9009498837, 7909977405, 9009597403, 9009161724, 9009981390, 9009345749।
आरोपियों के खिलाफ दर्ज मामले
आरोपियों के खिलाफ थाना बस्तर में धारा 318(2), 318(4), 336(3) बीएनएस और आईटी एक्ट की धारा 66-सी के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं और उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक विकेश तिवारी, गौरव तिवारी, हर्ष धुरंधर, उपनिरीक्षक छबील टांडेकर, प्रधान आरक्षक कृष्ण मरावी, लोमश दीवान और आरक्षक प्रफुल बघेल, कृष्ण सावड़े, राधिका नेताम, मुकुंद राम भंडारी ने अहम भूमिका निभाई।
बस्तर पुलिस की जनता से अपील
बस्तर पुलिस द्वारा फर्जी सिम कार्ड जारी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे संचार साथी पोर्टल (DoT) पर जाकर Know Your Mobile Connections सुविधा के जरिए अपने नाम पर जारी सिम कार्डों की जानकारी प्राप्त करें। यदि कोई अनधिकृत सिम कार्ड जारी हुआ हो, तो तुरंत रिपोर्ट करें।
कोई भी साइबर अपराध होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या नजदीकी पुलिस थाने में संपर्क करें।
