कमलेश त्रिवेदी की खबर

गदलपुर | 21 अगस्त 2025बस्तर की खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) भारती देवांगन शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के प्रयासों में लगातार सक्रिय नजर आ रही हैं। इसी कड़ी में उन्होंने ब्लॉक मुख्यालय से लगे दूरस्थ अंचलों की कई शालाओं का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्राथमिक शाला सुधापाल, माध्यमिक शाला सुधापाल, प्राथमिक शाला गाड़ाघाट, प्राथमिक शाला आमाडोंगरी और हायर सेकंडरी स्कूल सुधापाल का दौरा किया।
बीईओ ने छात्रों के शैक्षिक स्तर की जांच करते हुए शिक्षकों को अकादमिक रूप से कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।शिक्षकों की कार्यप्रणाली पर संतोषश्रीमती देवांगन ने शिक्षकों की समय पर उपस्थिति और बच्चों की संतोषजनक हाजिरी देखकर खुशी जताई।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों और प्रधानपाठकों की ऐसी ही कार्यशैली शिक्षा गुणवत्ता में बड़ा सुधार ला सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान शुरू होने वाला है, ऐसे में शालाओं में जो भी कमियां हैं उन्हें तत्काल दूर करना आवश्यक है।
बच्चों के साथ किया मध्यान्ह भोजननिरीक्षण के दौरान बीईओ भारती देवांगन ने माध्यमिक शाला सुधापाल में बच्चों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन भी किया और भोजन की गुणवत्ता के साथ-साथ बच्चों की दिनचर्या का जायजा लिया।शिक्षा सुधार के प्रति संकल्पितश्रीमती देवांगन का यह दौरा शिक्षा व्यवस्था में निरंतर सुधार की दिशा में प्रशासन की गंभीरता को दर्शाता है।
उनके निरीक्षण से शिक्षकों में नई ऊर्जा और जवाबदेही की भावना देखने को मिली है। वे अपने वरिष्ठ अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी बी.आर. बघेल के मार्गदर्शन में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य निर्माण की ओर अग्रसर हैं।
