
सम्पादक-कमलेश त्रिवेदी
बस्तर जिले के ग्राम पंचायत मावलीगुड़ा में भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी शकुंतला कश्यप को भारी मतों से जिताने की अपील की।
शकुंतला कश्यप को समर्थन देने की अपील
सांसद महेश कश्यप ने अपने संबोधन में कहा कि शकुंतला कश्यप एक अनुभवी और समर्पित नेता हैं, जो हमेशा जनता की सेवा के लिए तत्पर रहती हैं। उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितैषी योजनाओं का उल्लेख किया, जो गरीबों, किसानों और युवाओं के लिए लाभकारी साबित हुई हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को क्षेत्र में डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए कार्य करना चाहिए, ताकि चहुंमुखी विकास संभव हो सके।

कार्यकर्ताओं का जोश और समर्थन

इस दौरान शकुंतला कश्यप ने भी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे भाजपा की विचारधारा को मजबूत करें और क्षेत्र के विकास में योगदान दें। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो विश्वास उन पर जताया है, वह उसे पूरी निष्ठा से पूरा करेंगी।
कार्यकर्ताओं ने जोश और उत्साह के साथ सांसद महेश कश्यप के संबोधन को सुना और शकुंतला कश्यप को भारी बहुमत से विजय बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने का संकल्प लिया।
सम्मेलन में मौजूद प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता
इस कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 के अंतर्गत आने वाली 25 ग्राम पंचायतों के कार्यकर्ता और स्थानीय भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।