
जगदलपुर, 20 अप्रैल –
जगदलपुर में पहली बार FIDE स्तर का भव्य शतरंज टूर्नामेंट आयोजित कर इतिहास रच दिया गया। जगदलपुर स्पोर्ट्स क्रॉनिकल्स द्वारा 19 और 20 अप्रैल को इंदिरा स्टेडियम में आयोजित इस टूर्नामेंट की विशेष बात रही महापौर संजय पांडे की गरिमामयी उपस्थिति। उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “शतरंज जैसे बौद्धिक खेलों का प्रचार-प्रसार युवाओं को सोचने और रणनीति बनाने की दिशा में प्रेरित करता है।”

इस टूर्नामेंट में कुल 182 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें रायपुर, महासमुंद, बिलासपुर सहित राज्यभर से FIDE RATED खिलाड़ी शामिल हुए। प्रतियोगिता अंडर-11, अंडर-15 और ओपन श्रेणियों में आयोजित की गई। विजेताओं को ₹80,000 से अधिक के नकद पुरस्कार वितरित किए गए, और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर नगर निगम सभापति खेमसिंह देवांगन, शशिनाथ पाठक और शशांक शेंडे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने आयोजन की सराहना की और आयोजकों को शुभकामनाएं दीं।
इस ऐतिहासिक आयोजन के प्रमुख आयोजक रहे:
अनन्य मिगलानी
उमर रिजवी
अनन्य पांडे
जगदलपुर के लिए यह एक सुनहरा अवसर और गौरव का क्षण रहा, जिसमें महापौर संजय पांडे की सक्रिय भागीदारी ने आयोजन की गरिमा और भी बढ़ा दी।