
सम्पादक-कमलेश त्रिवेदी की खबर
जगदलपुर। इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आईडीए) बस्तर ब्रांच द्वारा गुरुवार को वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे के उपलक्ष्य में निःशुल्क मुख एवं दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर संजय मार्केट के पास आयोजित किया गया, जिसमें मरीजों की मुफ्त जांच, मौखिक स्वास्थ्य परामर्श एवं निःशुल्क दवा वितरण किया गया।
शिविर के मुख्य अतिथि महापौर संजय पांडे रहे। इस दौरान निगम सभापति खेमसिंह देवांगन, एमआईसी मेंबर लक्षण झा, पंकज आचार्य, रितेश सिन्हा, मनोज ठाकुर सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
विशेषज्ञ डॉक्टरों की रही सहभागिता
आईडीए बस्तर ब्रांच के वरिष्ठ एवं जूनियर डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दीं। डॉ. प्रतीक लागू (अध्यक्ष), डॉ. विकास दीवान (सचिव), डॉ. सुपर्णा कोस्टा साव (पूर्व अध्यक्ष), डॉ. शब्बीर हसन (कोषाध्यक्ष), डॉ. आशा दुल्हानी (उपाध्यक्ष) सहित कई विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों की मुफ्त दंत जांच एवं परामर्श प्रदान किया।
शिविर में डॉ. आशुतोष शुक्ला, डॉ. युगल अग्रवाल, डॉ. दीक्षा झाड़ी, डॉ. एन.के. कौशल, डॉ. कृष्णमूर्ति, डॉ. अभिलाष एल, डॉ. स्पंदना, डॉ. नितिन गुप्ता, डॉ. आशा गुप्ता, डॉ. रीना मोरला, डॉ. नीलम सिंह, डॉ. कृतिका मुंद्रा, डॉ. शिबानी सारंगी, डॉ. वहीदा रहमान, डॉ. विनोद एवं अन्य चिकित्सकों ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मौखिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता
शिविर में मुख एवं दंत रोगों की रोकथाम, सफाई, सही खानपान एवं नियमित जांच के महत्व पर विशेष रूप से जानकारी दी गई। आईडीए बस्तर ब्रांच के इस प्रयास की नगरवासियों ने सराहना की और बड़ी संख्या में लोग इसका लाभ उठाने पहुंचे।
इस प्रकार, यह आयोजन मौखिक स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने एवं जरूरतमंदों को निःशुल्क सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।