
सम्पादक-कमलेश त्रिवेदी की खबर

जगदलपुर, 24 मार्च 2025 – विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस के अवसर पर बस्तर जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों की शुरुआत सुबह 9:30 बजे एक रैली से हुई, जिसे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक एवं जिले के टीबी नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. सी. मैत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। “टीबी भगाओ, बस्तर बचाओ” के नारों के साथ यह रैली शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों से होकर महारानी अस्पताल परिसर में संपन्न हुई।

रैली के बाद नर्सिंग छात्राओं द्वारा ओपीडी, आईपीडी, और कादंबरी बिल्डिंग के समक्ष रंगोली बनाकर टीबी उन्मूलन का संदेश दिया गया। इसके उपरांत शहीद गुंडाधुर सभागार में एक संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें बस्तर कलेक्टर हरीश एस मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने “सी वाई, टीबी स्क्रीन टेस्ट प्रोग्राम” का शुभारंभ किया और उपस्थित लोगों को टीबी उन्मूलन के लिए शपथ दिलाई।
टीबी मुक्त पंचायतों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान बस्तर जिले की 81 ग्राम पंचायतों को “टीबी मुक्त पंचायत 2023” पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही चयनित सरपंचों और उप सरपंचों को महात्मा गांधी की प्रतिमा एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
नुक्कड़ नाटक व सम्मान समारोह
नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से टीबी के दुष्प्रभावों और इससे बचाव के उपायों पर जागरूकता फैलाई गई। इसके अलावा, टीबी मितान के रूप में कार्य कर रहे पूर्व टीबी रोगियों को सम्मानित किया गया। वहीं, वर्तमान में उपचाराधीन दो मरीजों को मुख्य अतिथि द्वारा फूड बास्केट भी वितरित की गई।
टीबी जागरूकता में योगदान देने वालों को किया गया सम्मानित
जिले में टीबी नियंत्रण के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले विवेक सोनी, विमल बोथरा, एम. श्रीधर राव, दुर्गा गुप्ता और डॉ. मनोज थॉमस सहित कई समाजसेवियों को जिला कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया।
कलेक्टर ने दिया टीबी उन्मूलन में सहयोग का संदेश
इस अवसर पर बस्तर कलेक्टर हरीश एस ने भारत सरकार की “टीबी मुक्त भारत” योजना के तहत सभी से तन, मन और धन से सहयोग करने की अपील की। उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और समाजसेवियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में डॉ. संजय बसाक (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी), डॉ. रीना लक्ष्मी (डीपीएम), डॉ. सी. मैत्री (टीबी नियंत्रण कार्यक्रम नोडल अधिकारी), डॉ. श्रेयांश वर्धन जैन, डॉ. भंवर शर्मा, डॉ. आनंद प्रकाश, डीपीएम लेप्रा समिति उमाशंकर साहू, कमलेश वर्मा (तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम), अशोक बघेल, आदेश्वर नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य, शिक्षकगण, नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम से संबंधित जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शकील खान द्वारा दी गई।