थाना कोड़ेनार, जिला बस्तर, जगदलपुर द्वारा अवैध शराब तस्करी पर की गई कार्रवाई
धारा: 34(2), 36, 59 (क) आबकारी एक्ट
कोड़ेनार पुलिस ने 192 नग अवैध किंग फिशर बीयर बरामद की।
आरोपियों के कब्जे से ओडिशा राज्य की अंग्रेजी बीयर शराब जप्त की गई।
कुल 124.800 लीटर शराब जब्त की गई जिसकी अनुमानित कीमत 57,600 रुपये है।
आरोपी का नाम: नीरज भारद्वाज, पिता जोनेंद्र भारद्वाज, उम्र 34 वर्ष, निवासी बड़ेकिलेपाल थाना कोड़ेनार।
कोड़ेनार पुलिस ने सूचना प्राप्त कर आरोपी के कब्जे से अंग्रेजी बीयर बरामद की। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।