जगदलपुर।विश्व हिंदू परिषद, जिला बस्तर ने जिला कलेक्टर एवं दंडाधिकारी, जगदलपुर को ज्ञापन सौंपकर ग्राम करकापाल (पंचायत बिलोरी, तहसील जगदलपुर) की गौ-चर भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराने की मांग की है।
परिषद ने बताया कि ग्राम करकापाल की खसरा भूमि क्रमांक 221, कुल रकबा 0.320 हेक्टेयर, राजस्व अभिलेखों में चारागाह भूमि के रूप में दर्ज है।
यह भूमि वर्षों से ग्रामवासियों द्वारा पशुओं के चराई हेतु उपयोग की जाती रही है, किंतु वर्तमान में इस भूमि पर एक व्यक्ति द्वारा अवैध निर्माण कर कब्जा कर लिया गया है, जो शासन के नियमों का उल्लंघन है।

विश्व हिंदू परिषद ने ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया कि दिनांक 16 जुलाई 2015 को इस संबंध में प्रशासन को आवेदन दिया गया था, परंतु अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
परिषद ने चेताया कि यह स्थिति पशुपालन के हित में हानिकारक है और इससे ग्राम में सामाजिक सौहार्द व कानून व्यवस्था पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
परिषद ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि संबंधित विभागों के सहयोग से तत्काल कार्यवाही कर उक्त भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराया जाए, ताकि ग्रामवासी पुनः अपने पशुओं के चराई के लिए भूमि का उपयोग कर सकें।
