कमलेश त्रिवेदी की खबर
लोहंडीगुड़ा, 6 अगस्त 2025आज संयुक्त संचालक शिक्षा श्री राकेश पाण्डे एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी. आर. बघेल द्वारा विकासखंड लोहंडीगुड़ा के सुदूर अंचल अंतर्गत संकुल केंद्र बिनता, भेजा एवं सतसपुर के शालाओं में औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण की शुरुआत प्राथमिक शाला बिनता से हुई, जहाँ अधिकारी प्रातः 9:45 बजे प्रार्थना सभा में सम्मिलित हुए। इसके पश्चात माध्यमिक शाला बिनता में शिक्षण व्यवस्था का जायजा लिया गया, जहाँ शिक्षिका कु. मंगला मौर्य द्वारा अंग्रेजी विषय पर बच्चों से प्रभावशाली चर्चा की गई, जिसकी अधिकारियों ने सराहना की।इस दौरान श्रीमती रेशमा पाण्डे, श्री कोदंड पाणिग्राही एवं श्री संदीप भगत द्वारा शिक्षक डायरी का नियमित संधारण नहीं करने पर एक-एक वेतन वृद्धि रोकी गई।

कन्या आश्रम शाला भेजा में निरीक्षण के दौरान स्थानांतरण आदेश जारी करते हुएश्री उदय राज बंसल को प्रा. शा. बिनता,शिक्षिका जमुना मौर्य को मा. शा. कोरली से कन्या आश्रम शाला भेजा,तथा श्री धनेन्द्र ध्रुव को मा. शा. रायगोदी से मा. शा. करेकोट में कर्तव्यस्थ किया गया।मा. शा. कोरली में अधिकारियों ने बच्चों के साथ बैठकर मध्याह्न भोजन किया एवं भोजन की गुणवत्ता की सराहना की।
हाई स्कूल बिनता में बच्चों को स्वयं गणित विषय का अध्यापन कर अधिकारियों ने शिक्षण व्यवस्था को परखा और प्राचार्य व शिक्षकों को मुख्यालय में निवास के निर्देश दिए।प्रा./मा. शा. रायगोदी में निरीक्षण के दौरान पूर्व में वितरित एक सेट गणवेश के बाद दूसरा सेट अधिकारियों द्वारा स्वयं बच्चों को वितरण किया गया।
इस शाला में शिक्षिका श्रीमती दामिनी सिंह एवं शिक्षक श्री धनेन्द्र ध्रुव के अनुपस्थित पाए जाने पर प्रशासनिक कार्रवाई की गई।अंत में मा. शा. करेकोट में खेल कालखंड के दौरान अधिकारीगण बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते हुए देखे गए।
यह संपूर्ण निरीक्षण सुदूर क्षेत्र (घाटी क्षेत्र) की शैक्षिक व्यवस्था में कसावट लाने एवं गुणवत्ता सुधारने के उद्देश्य से किया गया। दौरे के दौरान कई विद्यालयों में शिक्षा, पोषण, अनुशासन एवं उपस्थिति से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश भी जारी किए गए।
