
कमलेश त्रिवेदी की खबर
जगदलपुर कोतवाली
सिविल लाइन, लालबाग से चोरी हुई मोटर साइकिल बरामद
चोरी गई संपत्ति: एक मोबाइल, बुलेट मोटर साइकिल (क्र.-सीजी.04.एल.एन.6218)
अनुमानित कीमत: लगभग 90,000 रुपये
आरोपी का नाम: गौरव बिसोई उर्फ नंदु (उम्र 22 वर्ष), निवासी वीर सावरकर वार्ड, जगदलपुर
सिविल लाइन लालबाग से चोरी हुई बुलेट मोटर साइकिल के मामले में पुलिस को सफलता मिली है।
प्रार्थी गौरव अयंगर ने थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि 4 मार्च 2025 की रात 12:10 बजे चौपाटी से लौटने के बाद उसने अपनी बुलेट मोटर साइकिल घर के सामने खड़ी की थी, जो सुबह 9 बजे गायब मिली। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर तुरंत जांच शुरू की।
घटनास्थल के आसपास के गवाहों से पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी गौरव बिसोई को पकड़ा गया।
पूछताछ में आरोपी ने मोटर साइकिल चोरी की बात कबूल की, जिसके बाद चोरी की बुलेट मोटर साइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। आरोपी को कानूनी प्रक्रिया के तहत माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी:
निरीक्षक: सुरेश जांगडे
उपनिरीक्षक: प्रमोद सिंह ठाकुर, लोकेश्वर नाग
प्रआर: उमेश चंदेल, लवण पानीग्राही, लक्ष्मीनाथ बघेल, खेदु ठाकुर
आरक्षक: युवराज सिंह ठाकुर, भुपेन्द्र नेताम, महेंद्र पटेल
112 आरक्षक: ओम प्रकाश