कमलेश त्रिवेदी की खबर
जगदलपुर – जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में बस्तर जिला सरपंच संघ के पदाधिकारियों का गठन सर्वसम्मति से किया गया।
इस अवसर पर रैदू नाग को जिला अध्यक्ष तथा भरत कश्यप को जिला सचिव मनोनीत किया गया।इसके साथ ही अन्य पदों पर भी चयन हुआ –

कार्यकारिणी अध्यक्ष : गोपाल कश्यप
उपाध्यक्ष : संतोषी मौर्य, ईश्वर मंडावी, सुरेश कश्यप, भवर मौर्य, दशमी कश्यप, चंद्रशेखर ठाकुर, महादेव बाकड़े
कोषाध्यक्ष : संतोष कश्यपसंरक्षक : मेघनाथ, दुर्गावतीमीडिया प्रभारी :
विनेश्वरबैठक में उपस्थित सभी सरपंचगणों ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि सभी मिलजुलकर संगठन को मजबूती देंगे।
इस अवसर पर विभिन्न ब्लॉकों के सरपंच संघ अध्यक्ष – तोकापाल से पीलाराम कश्यप, दरभा से लिबरू नाग, बस्तर से सुनील कश्यप, लोहण्डीगुड़ा से सीताराम मंडावी, बकावंड से रीमाधर बघेल सहित सैकड़ों सरपंच मौजूद रहे।
