सह सम्पादक-कमलेश त्रिवेदी
छत्तीसगढ़़ शासन द्वारा संचालित ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना अन्तर्गत सुरक्षा कैम्प का स्थापना किया गया।
जिला बीजापुर एवं सुकमा के सारहदी क्षेत्र को माओवादी अपना सुरक्षित ठिकाना मानते थे l क्षेत्र में नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापना होने से माओवादी के पीएलजीए बटालियन के सुरक्षित गढ़ में माओवादी के विरूद्ध अभियान संचालन में मदद मिलेगी ।
दिनांक 14/11/2024 को ग्राम कोंडापाल्ली के समीप माओवादियों के द्वारा बनाये गये स्मारक को सुरक्षा बलो के द्वारा ध्वस्त किया गया l
नवीन कैम्प स्थापित होने से कैम्प के आस-पास क्षेत्रों में निवासरत् आम जनों को शासन की मूलभूत जनकल्याणकारी सुविधाओं का लाभ मिल पायेगा।
कैंप स्थापना के साथ केरिपु मेडिकल यूनिट द्वारा मेडिकल कैंप लगाकर ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की गई एवं निशुल्क दवाई का वितरण किया गया l
नवीन कैम्प ‘‘ कोंडापल्ली” स्थापित होने से क्षेत्र के ग्रामीणों में हर्ष का माहौल बना हुआ है।
जिला बीजापुर के अंदरूनी क्षेत्रों नक्सल उन्मूलन एवं विकास कार्यो में तेजी लाने हेतु श्री सुन्दरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज जगदलपुर (छ0ग0), श्री कमलोचन कश्यप पुलिस उप महानिरीक्षक, रेंज दंतेवाड़ा, श्री देवेन्द्र सिंह नेगी, उप महानिरीक्षक (परि.) सीआरपीएफ रेंज बीजापुर के मार्ग-दर्शन एवं डॉ0 जितेन्द्र कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक, जिला बीजापुर, श्री अमित कुमार, 153 वाहिनी केरिपु, श्री सरकार राजा रमन, 170 वाहिनी केरिपु, श्री अशोक कुमार, कमांडेंट 210 कोबरा वाहिनी, श्री नरेश पवार कमांडेंट 205 कोबरा वाहिनी के निर्देशन में छत्तीसगढ़ शासन से संचालित ‘‘नियद नेल्ला नार” योजना के तहत माओवादियों के पीएलजीए बटालियन के सुरक्षित कहे जाने वाले कोर क्षेत्र में नवीन सुरक्षा कैम्प ‘‘कोंडापल्ली” दिनांक 13.11.2024 को स्थापित किया गया। नवीन कैम्प स्थापित होने से क्षेत्र में माओवादियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही में मद्द मिलेगा एवं क्षेत्र में निवासरत् आम जनों का विकासात्मक कार्य एवं मूलभूत सुविधाएं जैसे कि सड़क, पुल/पुलिया निर्माण, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सुविधा, पीडीएस दुकाने, अच्छी शिक्षा, मोबाईल कनेक्टिविटी का विस्तार आदि की सुविधायें मिल पायेगा । नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित होने से क्षेत्र में आम-जनों में खुशी का माहौल बना हुआ है ।