
सम्पादक-कमलेश त्रिवेदी की खबर
मतनार (जिला बस्तर), 24 अप्रैल:
पंचायत राज दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत मटनार में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत के सरपंच डोमु कश्यप ने की। उन्होंने ग्रामीणों को जल संरक्षण और शिक्षा के महत्व की शपथ दिलाई।

सरपंच डोमु कश्यप ने बताया कि पानी की हर बूँद अनमोल है और इसके संरक्षण की जिम्मेदारी हम सभी की है। साथ ही उन्होंने शिक्षा और खेलकूद को बच्चों के सर्वांगीण विकास का जरूरी हिस्सा बताते हुए सभी से बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने की अपील की।
सरपंच ने बताया कि पानी की हर बूँद अनमोल है, और इसके संरक्षण की जिम्मेदारी हम सभी की है। साथ ही उन्होंने शिक्षा और खेलकूद को बच्चों के सर्वांगीण विकास का जरूरी हिस्सा बताते हुए सभी से बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने की अपील की।
कार्यक्रम में महिलाओं, युवाओं और अन्य ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी रही। सभी ने मिलकर ग्राम को स्वच्छ, शिक्षित और विकसित बनाने का संकल्प लिया।
ग्राम पंचायत मतनार के पंचगण भी इस अवसर पर उपस्थित रहे और उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।