
सम्पादक-कमलेश त्रिवेदी की खबर
ग्राम पंचायत आमागुड़ा के आश्रित ग्राम मगनपुर में आज भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नव-निर्वाचित सरपंच अरावती नाग और पंच गणों ने ग्राम विकास और उन्नति के लिए शपथ ली।
समारोह में भाजपा के जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह, मंडल उपाध्यक्ष रघु सेठिया, सतीश बाजपेई, लिंगेश्वर सेठिया, मोतीराम बघेल, अर्जुन सेठिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष और जनपद सदस्य खेमेश्वरी नाग समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

ग्रामवासियों की उपस्थिति में सभी पंच और सरपंचों ने गांव की प्रगति, विकास कार्यों को प्राथमिकता देने और जनहित में समर्पित रहने की प्रतिज्ञा की। कार्यक्रम में ग्रामवासियों का उत्साह देखते ही बन रहा था, और सभी ने एकजुट होकर गांव के विकास में योगदान देने का संकल्प लिया।
गांववासियों ने उम्मीद जताई कि नए नेतृत्व के मार्गदर्शन में ग्राम मगनपुर में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे और सभी जरूरतमंदों को लाभ मिलेगा।