
जगदलपुर, 12 अप्रैल: प्रसिद्ध कवयित्री श्रीमती डालेश्वरी पाण्डे जी के काव्य संग्रह ‘जगत जननी’ का विमोचन आज जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुआ। इस गरिमामयी अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष एवं जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे, महापौर संजय पाण्डे, पद्मश्री धरमपाल सैनी, एमआईसी सदस्य लक्ष्मण झा, नगर अध्यक्ष प्रकाश झा, उर्मिला आचार्य, सुषमा झा, सुधा परमार, करमजीत कौर, सनत कुमार जैन, शशांक सेंडे तथा श्री नरेंद्र जी सहित अनेक गणमान्यजन एवं साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे।
‘जगत जननी’ संग्रह में नारी की विविध रूपों में महत्ता को दर्शाया गया है। उपस्थित अतिथियों ने श्रीमती डालेश्वरी पाण्डे जी की रचनात्मकता की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दीं।