जगदलपुर। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और बचाव को लेकर बस्तर पुलिस ने एक महत्वपूर्ण पहल की है।
पुलिस अधीक्षक बस्तर श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेश्वर नाग के मार्गदर्शन में शहर के विभिन्न संभावित दुर्घटनाजन्य स्थलों पर ट्रैफिक स्प्रिंग पोस्ट और डेलीनेटर लगाए गए हैं।रात्रि के समय डिवाइडर क्रॉसिंग या स्टार्टिंग प्वाइंट पर अंधेरे के कारण चालक और यात्री को समय रहते अवरोध का पता नहीं चलता, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
इस समस्या को देखते हुए नया बस स्टैंड, नगर निगम कार्यालय के सामने, गुरुद्वारा के सामने, कोर्ट तिराहा, कलेक्ट्रेट रोड, कुम्हार पारा रोड सहित करीब 20 स्थानों पर इन उपकरणों को स्थापित किया गया है।ये स्प्रिंग पोस्ट और डेलीनेटर रेडियम रिफ्लेक्टर युक्त हैं, जिससे रात में दूर से ही डिवाइडर या अवरोध का स्पष्ट आभास हो सकेगा।
इससे चालक अपने लेन और दिशा का सही अनुमान लगाकर नियंत्रित गति में सुरक्षित यात्रा कर पाएंगे और संभावित दुर्घटनाओं से बचा जा सकेगा।इस अभियान में उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष जैन, यातायात प्रभारी मधुसूदन नाग, एएसआई कुलदीप सिंह, यतेंद्र देवांगन सहित यातायात विभाग का स्टाफ शामिल रहा।
पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा ने आम जनता और वाहन चालकों से अपील की है कि सड़क पर चलते समय ट्रैफिक संकेतों और नियमों का पालन करें, यातायात के प्रति हमेशा सजग रहें, क्योंकि सुरक्षित सफर ही सुरक्षित जीवन का आधार है।
