राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष की शुभकामनाएं
प्रदेश अध्यक्ष, लेबर पार्टी ऑफ इंडिया, छत्तीसगढ़, श्री महेश स्वर्ण ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर पत्रकार समुदाय और मीडिया के सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।
अपने संदेश में उन्होंने कहा:
“राष्ट्रीय प्रेस दिवस हमें स्वतंत्र, निष्पक्ष और उत्तरदायी पत्रकारिता के महत्व की याद दिलाता है। यह दिन उन सभी पत्रकारों के प्रति हमारी कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर है, जो सच्चाई की खोज में बिना किसी भय या पक्षपात के अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं। लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होने के नाते, मीडिया समाज को जागरूक और सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाता है।”
उन्होंने आगे कहा:
“मैं उम्मीद करता हूं कि पत्रकारिता का यह दायित्व हमेशा स्वतंत्र और पारदर्शी बना रहेगा। लेबर पार्टी ऑफ इंडिया, छत्तीसगढ़, पत्रकार समुदाय के अधिकारों और उनकी सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है। हम सभी को मिलकर सशक्त लोकतंत्र के निर्माण के लिए काम करना चाहिए