
सम्पादक-कमलेश त्रिवेदी की रिपोर्ट
जिला शिक्षा अधिकारी श्री बलीराम बघेल के मुख्य आतिथ्य और प्राचार्य श्रीमती विनीता बेंजामीन के कुशल संचालन में छह दिवसीय अटल टिंकरिंग कार्यशाला का सफल समापन हुआ। कार्यशाला का आयोजन प्रभारी श्रीमती गीता मूर्ति के निर्देशन में किया गया, जिसमें छात्रों को विज्ञान और नवाचार की ओर प्रेरित करने वाले कई तकनीकी विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।
इस कार्यशाला में छात्रों ने Arduino प्रोग्रामिंग, 3D प्रिंटर, ऑटोमैटिक डोर सिस्टम, रेन ड्रॉप सेंसर, स्मार्ट डस्टबिन, और ब्लूटूथ कंट्रोल्ड कार जैसे नवाचारों का निर्माण किया। इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में वैज्ञानिक जिज्ञासा विकसित हुई और उन्हें विज्ञान के प्रति एक सकारात्मक दृष्टिकोण मिला।
समापन अवसर पर व्याख्याता श्री अनिल शुक्ला ने वैज्ञानिक सोच पर आधारित एक प्रभावशाली कविता का पाठ किया, जिसकी सराहना जिला शिक्षा अधिकारी श्री बघेल ने विशेष रूप से की। कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं सभी प्रशिक्षकगण उपस्थित रहे।
इस प्रकार की कार्यशालाएँ न केवल छात्रों में नवाचार की भावना को बढ़ावा देती हैं, बल्कि उनके भीतर वैज्ञानिक सोच को भी विकसित करती हैं, जो उनके भविष्य के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा।