
कमलेश त्रिवेदी की खबर
आज त्रिवेणी परिसर, जिला न्यायालय में पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेश्वर नाग के नेतृत्व में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिला न्यायालय के सभी कोर्ट मोहर्रिर, विभिन्न संस्थानों एवं वीआईपी ड्यूटी में तैनात गार्ड प्रभारियों तथा जिला कंट्रोल रूम के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

बैठक में पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी गार्ड कमांडरों को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने, स्वच्छ एवं अनुशासित गणवेश धारण करने तथा ड्यूटी के प्रति सजग रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कोर्ट मोहर्रिरों से न्यायालयीन कार्यों में तत्परता एवं रुचि लेकर न्यायिक प्रक्रिया के त्वरित निष्पादन की अपील की, साथ ही थानों एवं न्यायालय के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
जिला कंट्रोल रूम के कर्मचारियों को भी आम जनता से प्राप्त शिकायतों एवं सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों तक समय पर पहुँचाने के निर्देश दिए गए। साथ ही, कार्यप्रणाली में सुधार के लिए सक्रियता से कार्य करने की बात कही गई।
इस महत्वपूर्ण बैठक में रक्षित निरीक्षक श्री अभिजीत भदौरिया सहित लगभग 75 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य न्यायालयीन व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावशाली बनाना था।