सहसम्पदाक-कमलेश त्रिवेदी की खबर
समर्थकों ने रक्तदान और मरीजों को भोजन करवाकर मनाया केबिनेट मंत्री केदार कश्यप का जन्मदिन
दंतेश्वरी मंदिर में हवन और शिवानंद आश्रम में बच्चों को भोजन भी करवाया गया ।
जगदलपुर,5 नवम्बर 2024 जननायक और छत्तीसगढ़ शासन में बस्तर से कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप के जन्मदिन के अवसर पर केदार कश्यप यूथ फैंस के पदाधिकारी और समर्थकों ने बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी मंदिर में हवन किया और डीलमिली देवगुड़ी में पूजा अर्चना कर मंत्री जी के दीर्घायु एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना के साथ जन्मदिन मनाने की शुरुआत की गई ।
तत्पश्चात समर्थकों ने महारानी अस्पताल में ब्लड डोनेशन कर डिमरापाल मेडिकल कॉलेज पहुंचकर मरीजों को भोजन करवाया और वितरण किया । उसके बाद यूथ फैंस शिवानंद आश्रम जाकर वहां के स्वामी जी शिवदास सरस्वती सहित सभी बच्चों के साथ बैठकर दोपहर का भोजन कर धूमधाम से अपने चहेते मंत्री केदार कश्यप का जन्मदिन मनाया गया ।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी, नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुधा मिश्रा, रंजीता पाणिग्राही, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री जयराम दास, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव, महामंत्री मनोज पटेल, गौरव कश्यप, संजय उपाध्याय, अमित रामटेके, राकेश दत्ता, कृष्ण नारायण नाग, नितेश सिंह चौहान, आदर्श ठाकुर, सतीश राणा, विकास सिकदार, सोनू मानिकपुरी, मधुसूदन सिंह ठाकुर, अरमान डिलो, महेश दास, गणेश दास, मयंक दीवान, मंगल नाग,रामप्रसाद, जगतराम, धीरज मेहरा, बाबूराम, रोशन झा, गोविंद ईरानी, रिपु भदौरिया, साहिल कांत, मोहित सिंह, नवजोत सिंह, ओम झड़ी, उमेंद्र यादव, अलौकिक राव, आलोक झाड़ी, साईं पाठक,आयुष यादव, हरप्रीत सिंह, आकाश पांडे, दिव्यांश चौहान,नवीन झा आदि उपस्थित रहे।