सहसम्पदाक-कमलेश त्रिवेदी
40लाख 50 हजार रुपये का धोखाधड़ी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
आरोपी के द्वारा जमीन खरीदने के नाम पर नगदी पैसा एवं शॉपिंग मॉल से सामान दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करना
थाना बस्तर अंतर्गत की गई कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपी अनिल रावत पिता संत राम रावत उम्र 43 वर्ष निवासी पुष्पक नगर अंबिका के सामने स्मृति नगर गली 02 दुर्ग जिला दुर्ग छ.ग.
थाना बस्तर के अपराध क्रमांक 108/2024 धारा 318 (4) बीएनएस कायम कर आरोपी का थाना स्तर पर टीम गठित कर लगातार पता तलाश की जा रही थी आरोपी की पता चलने पर आज दिनांक 15 11.2024 को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाए जाने से आरोपी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय जगदलपुर पेश करने रवाना किया