जगदलपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा 2025 के तहत बस्तर जिले में सड़क सुरक्षा और यातायात जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में बुधवार 20 अगस्त को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, आड़ावाल में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक बस्तर श्री शलभ सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेश्वर नाग के पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डी.सी. बंजारे एवं उनके स्टाफ, तथा उप पुलिस अधीक्षक यातायात जगदलपुर संतोष जैन, यातायात प्रभारी मधुसूदन नाग व एएसआई राजकुमार आडील ने छात्र-छात्राओं, अध्यापकों व कॉलेज स्टाफ को यातायात नियमों, सड़क दुर्घटनाओं के कारणों, रोकथाम और सुरक्षा उपायों की विस्तृत जानकारी दी।सत्र में पूर्व में घटित सड़क दुर्घटनाओं के उदाहरणों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाई गई।
करीब 70 छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने गंभीरता से कार्यक्रम में भाग लिया और भविष्य में ट्रैफिक नियमों का पालन करने का संकल्प लिया।इस अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अध्यापक, विद्यालय स्टाफ एवं परिवहन व पुलिस विभाग का अमला भी मौजूद रहा।
