
सम्पादक-कमलेश त्रिवेदी की खबर
जगदलपुर। स्थानीय मंडी प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय महिला आरोग्य समिति प्रशिक्षण का समापन हो गया। इस प्रशिक्षण में मितानिनों और महिला आरोग्य समिति के सदस्यों को मातृत्व स्वास्थ्य, टीकाकरण, पोषण, नवजात देखभाल, संक्रामक व गैर-संक्रामक रोगों की पहचान और उनके बचाव के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण सत्र में मितानिन प्रशिक्षकों और स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों ने भाग लिया। मितानिन समाज में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने और सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
मितानिन कोऑर्डिनेटर नईम कुरैशी ने बताया कि हर साल महिला आरोग्य समितियों का यह विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया जाता है। इस वर्ष मितानिन प्रशिक्षक सुमित्रा कश्यप, नेलू ठाकुर, रीता वर्मा, नीलमणि साहू, दीप बघेल और सोनमति बघेल के अलावा स्वास्थ्य विभाग से डॉ. एंजेल पलक, वर्षा नामदेव, नरेश मरकाम और प्रशांत श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण प्रदान किया।
जगदलपुर में 100 से अधिक महिला आरोग्य समितियां कार्यरत हैं, जिनमें लगभग 1000 से अधिक सदस्य जुड़े हुए हैं। इस प्रशिक्षण में 700 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस पहल से मोहल्लों में स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान और समुदाय को जागरूक करने में मितानिनों की भूमिका और अधिक प्रभावी होगी।