
बस्तर जिला के जनपद पंचायत लौंडीगुडा में सचिव छत्तीसगढ़ राज्य एसोसिएशन के बैनर तले सभी पंचायत सचिव अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है । सचिव छत्तीसगढ़ राज्य एसोसिएशन के तत्वाधान में लगभग 20 वर्षो शासकीय कार्यो में अपनी सेवा दे रहे सचिव अब एक सूत्रीय मांग को लेकर जगह-जगह हड़ताल पर बैठे है ।
बस्तर जिला के जनपद पंचायत लौंडीगुडा जो जनपद पंचायत होने के साथ-साथ सबसे शिक्षित भी माना जाता है । वही बकावण्ड में सभी सचिव एक साथ हड़ताल में जाने से ग्राम पंचायत की कार्यशैली पूरी तरह से बंद हो चुकी है । वही नवनिर्वाचित त्रिस्तरीय चुनाव में निर्वाचित होकर आये सरपंच, जनपद सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधि ग्राम पंचायत की विकास की योजना बिना सचिव के नही बनने के कारण से ग्राम पंचायत की सभी योजनाओं का संचालन ढ़प पड़ा हुआ है ।
वही प्राप्त सूत्रों से पता चला है कि नवीन सरपंचों के शपथ ग्रहण के बाद किसी भी ग्राम पंचायत में कोई प्रतिक्रिया नही दिख रही है । वही सचिव संघ पूरी तरह से अपने मांगों को लेकर हड़ताल में बैठे अड़े हुए है और उनकी प्रमुख मांग है शासकीयकरण ।
वही विगत 30 वर्षो से कार्यरत पंचायत कर्मी से नियुक्त होकर पंचायत सचिव तक पहुंचकर शासकीय सेवा में सेवा दे रही कर्मियों के द्वारा इनकी एक सूत्रीय मांग को लेकर अड़े हुए है इस संबंध में वही जनपद के सचिव संघ के अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मोदी सरकार की सरकार एवं राज्य में साय की सरकार भरोसे की सरकार है इस भरोसे की सरकार ने विगत 30 वर्षो से पीड़ा झेल रहे पंचायत सचिवों की एक सूत्रीय मांग को पूरी की जाये । उन्होंने कहा कि यह अनिश्चित कालीन हड़ताल तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी एक सूत्रीय मांग को पूरा नही किया जाता है ।