कमलेश त्रिवेदी की खबर
जगदलपुर, 07 जून 2025।जिला बस्तर के नगरनार थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी पर एक और बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने उड़ीसा से गांजा लेकर बस का इंतजार कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है।
उसके कब्जे से 11.844 किलोग्राम अवैध गांजा और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।गिरफ्तार युवक की पहचान जयांश तिवारी, पिता प्रदीप तिवारी, उम्र 19 वर्ष, निवासी मोंगरा बादशाहपुर, थाना मोंगरा बादशाहपुर, जिला जौनपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।
आरोपी उड़ीसा से गांजा लाकर प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) ले जाने की फिराक में था और ग्राम धनपुजी आरटीओ नाका (NH-63) के पास बस का इंतजार कर रहा था।सूचना मिलते ही थाना नगरनार की पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार किया।
उसके बैग की तलाशी में दो पैकेट गांजा (कुल वजन 11.844 किलोग्राम, अनुमानित कीमत ₹1,18,440) और एक मोबाइल फोन (कीमत ₹10,000) बरामद किया गया। कुल जब्त सामग्री की कीमत लगभग ₹1,28,440 आंकी गई है।
कार्रवाई में सउनि महेन्द्र सिंह ठाकुर, प्रआर अहिलेश नाग, रमेश पासवान, मप्रआर पीलेश्वरी साहू, आरक्षक दशरू नाग, चंद्रशेखर जागड़े और राधाकृष्ण राय का विशेष योगदान रहा।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज करते हुए उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।
नगरनार पुलिस की यह कार्रवाई सीमावर्ती क्षेत्रों से छत्तीसगढ़ में होने वाली अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
